भोपाल के आसमान पर वायु सेना ने दिखाया दम,देखने उमड़ पड़ा शहर  

Sep 30, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 30 सितंबर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का आसमान एक इतिहास का साक्षी बन गया है। भारतीय वायुसेना ने भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर आसमान अपना वह दम दिखाया जो रोमांच और राष्ट्रप्रेम भर देता है। वायुसेना की वर्षगांठ के मौके पर भोपाल को एयर शो आयोजित किया गया जिसे देखना शहर बड़े तालाब के आसपास उमड़ पड़ा। घंटों शहर जाम रहा लेकिन वायुसेना के प्रदर्शन ने भोपाल वासियों का मनमोह लिया।

भारतीय वायुसेना ने अपनी वर्षगांठ के मौके पर अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए इस बार भोपाल को चुना था। भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर कई दिनों से वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेली काप्टर अभ्यास कर रहे थे। शनिवार को समारोह आयोजित किया गया जिसमें वायु सेना ने अपने जौहर दिखाए। वायुसेना के इस एयर शो में 65 लड़ाकू विमानों ने अपने हैरतंगेज करतबों से लोगों को रोमांचित और उत्साहित किया। इस समारोह में महिला पायलट भी शामिल रही। यह एयर शो पावर बियोंड बाउंड्रीज थीम पर था। समारोह के लिए 21 विमानों ने राजाभोज एयरपोर्ट से और बाकी थ्री हेली काप्टर्स ने थ्री ईएमई सेंटर से उड़ान भरी। आगरा, ग्वालियर और गाजियादबाद से उड़ान भरकर कुछ लड़ाकू विमानों ने यहां अपना प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम को इंटरनेट मीडिया यूट्यूब, इस्टाग्राम और फेसबुक पर भी लाइव देखा गया। राजधानी भोपाल के नीले आसमान पर भारतीय वायुसेना सेना के पायलटों और लड़ाकू विमानों का शौर्य और साहस देखने के लिए भोपालवासी शनिवार सुबह से ही वीआईपी रोड और लेक व्यू रोड पर एकत्रित होना शुरु हो गए थे। इसके साथ लोगों ने घरों की छत पर भी डेरा डाल रखा था। राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्काय डाइवर्स ने आसमान में तिरंगा बनाकर की। इसके बाद चिनुक हेलीकॉप्टर जब तालाब पर पहुंचा तो जनता ने तालियों के साथ उसका स्वागत किया। इसके बाद हेलीकॉप्टर तिरंगा लेकर सामने आए।

इस साहसिक कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए भारी संख्‍या में दर्शक बडे तालाब के पास जमा हो गए थे। बोट क्‍लब पर जाने वाले रास्‍ते में सुबह से ही लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था, कुछ ऐसा ही हाल गौहर महल, वीआइपी रोड में भी नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह छह बजे से लोगों का आना शुरू हो गया था, इसमें सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्‍कि आसपास के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इस रोमांचक पल को अपनी आंखों में कैद करना चाहते है। रोशनपुरा से मोती मस्जिद लोकायुक्त भवन लाल घाटी तक जाम लगा। पूरे शहर में इंडियन एयर फ़ोर्स और एयर शो को लेकर ज़बरदस्त उत्साह। एक अनुमान के अनुसार लगभग दो लाख लोगों ने अपने वायु वीरों का कारनामा देखा। कार्यक्रम की शुरआत में और समापन अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया।